IHMS ने किया नवीन छात्रों और अभिभावकों का स्‍वागत

अभिभावकों को दी गई कालेज के शैक्षणिक नियमों की जानकारी

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। इंस्‍टीट्यूट ऑफ हास्‍पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज की ओर से कालेज में इस वर्ष प्रवेश लेने वाले नवीन छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के लिए पांच दिवसीय स्‍वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उन्‍हें कालेज की शिक्षा व्‍यवस्‍थाओं और नियमों की जानकारी दी गई।

बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित कालेज परिसर में आयोजित सम्‍मान समरोह के पहले दिन सुबह सभी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्‍वागत किया। इसके बाद उन्‍हें कालेज के सभागार में कालेज और कोर्स के बारे में विस्‍तृत जानकारी दी गई। समारोह के दूसरे और तीसरे दिन छात्र-छात्राओं को कालेज के सभी बीबीए, बीसीए, बीएससी- आईटी और बीएचएम कोर्स की जानकारी दी गई। समारोह के चौथे दिन छात्र-छात्राओं के लिए योग और ध्‍यान की कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें आर्टस़ ऑफ लिविंग से मोनिका बत्रा ने छात्र-छात्राओं को जीवन में सफल होने के गुर सिखाए। उन्‍हेंने योग के तहत प्रणायाम और ध्‍यान के माध्‍यम से पढ़ाई में फोकस करने का तरीका बताया। सहयोगी साक्षी लूथरा ने गेम के माध्‍यम से छात्रों को अपने लक्ष्‍य को पाने का तरीका बताया।

समारोह के अंतिम दिन कालेज परिसर में अभिभावकों का स्‍वागत किया गया। कालेज के सभागार में आयोजित समारोह में कालेज के डायरेक्‍टर एडमिन ले. कर्नल बीएस गुसाईं ने अभिभावकों को कालेज के नियम और शैक्षणिक माहौल की जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों से आईएचएमएस कालेज सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है। इस कालेज से शिक्षा लेकर निकले सैकड़ों  छात्र देश और विदेश में अव्‍वल श्रेणी के विभिन्‍न संस्‍थानों में कार्यरत हैं। उन्‍होंने कहा कि कालेज को बेहतर शिक्षा के लिए संचालित किया जाता है, यहां पर किसी प्रकार अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से पाबंदी है। उन्‍होंने अभिभावकों से अपने बच्‍चों के उज्‍जवल भविष्‍य के लिए कालेज में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने में सहयोग करने की अपील की।

कंप्‍यूटर साइंस विभागाध्‍यक्ष विजयश्री खुगशाल ने अभिभावकों को संस्‍थान के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने कालेज में होने वाली शैक्षणिक, सांस्‍कृतिक और खेल की गतिविधियों की जानकारी दी। मैनेजमेंट के विभागाध्‍यक्ष डॉ. अश्‍वनी शर्मा ने परीक्षा के बारे में महाविद्यालय के नियमों और कालेज में होने वाली परीक्षाओं की विस्‍तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर कालेज के डायरेक्‍टर एकेडमिक डॉ. सुनील कुमार, जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, एडमिशन इंचार्ज विजय पंत, मोनिका वेदवाल समेत सभी प्राध्‍यापक और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सोनिया कुमारी ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!