रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में पर्यावरण संरक्षण, मां के रूप में प्रकृति” विषय पर आयोजित की गई प्रतियोगिता
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में आज हरेला सप्ताह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने अपने भाषण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
हरेला पर्व सप्ताह के तृतीय दिवस पर शुक्रवार को “पर्यावरण संरक्षण, मां के रूप में प्रकृति” विषय पर सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग में छात्र छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम संयोजक सुबोध ध्यानी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में कक्षाश: जूनियर में 142 एवम सीनियर में 58 छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । जिसमे जूनियर वर्ग में कक्षा 6 की दिव्या राजपूत , कक्षा 8 की आरुषि एवं कक्षा 7 की आराध्या ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीया स्थान प्राप्त किया । सीनियर वर्ग में कक्षा 12बी की सृष्टि लखेड़ा , कक्षा 12बी के नमन चमोली, एवं कक्षा 11 अ की तनुजा रावत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीया स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता निर्णायक के रूप में वरिष्ठ आचार्य राजन शर्मा , मधुबाला नौटियाल एवं शिवराम बडोला रहे। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, राजन कुमार, शिवराम बडोला सहित समस्त आचार्य वर्ग उपस्थित रहे ।