एमकेवीएन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया हरेला पर्व

छात्रावास के विद्याथियों ने फलदार पेड़-पौधे़ लगाकर हरेला पर्व को मनाया

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। कण्वघाटी स्थित एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी तथा एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल देवीरोड़ तथा एमकेवीएन दुर्गापुरी विद्यालयों द्वारा हरेला पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एमकेवीएन स्कूल कण्वघाटी के छात्रावास के विद्याथियों ने फलदार पेड़-पौधे़ लगाकर हरेला पर्व को मनाया। देश के विभिन्न राज्यों की बात करें तो ऐसे अनेक राज्य हैं जहाँ सावन की शुरूआत अलग-अलग तिथियों से होती है। उसी प्रकार हमारे उत्तराखण्ड में भी सावन की शुरूआत कर्क संक्रांति के दिन होती है और इस दिन को हरेला पर्व के रूप में मनाया जाता है ।

विद्यालय प्रबंधन के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी की पहल ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के फलदार पेड़-पौधों की रूपाई क्यारियाँ बनाकर की तथा उन्हें हरा-भरा रखने के लिए संकल्प भी लिया। हरेला पर्व को मनाने का मुख्य उददे्श्य बच्चों को अपनी संस्कृति एवं रीति-रिवाजों से जोड़ना है ताकि वो अपने उत्तराखण्ड राज्य के त्यौहार को भूल न जाये।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक  प्रकाश चन्द्र कोठारी जी ने बताया कि हरेला, उत्तराखण्ड का लोक पर्व है और यह पर्व सावन मास में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन सावन मास और वर्षा ऋतु का आरंभ माना जाता है। इस दिन प्रकृति पूजन किया जाता है और हरेला से 09 दिन पूर्व विभिन्न अनाजों को बर्तन में बोया जाता है। हरेला पर्व के दिन परिवार का श्रेष्ठ सदस्य हरेला अपने ईष्टदेव को चढ़ाता है।

इसी क्रम में विद्यालय के कार्यकारी निदेशक  मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ जी ने हरेला पर्व के उपलक्ष्य पर सभी को बधाई दी एवं सभी छात्र-छात्राओं को हरेला पर्व से जुड़ी उपयोगिता के विषय में भी बताया। उन्होेंने बताया कि हरे-भरे पेड़-पौधे लगाकर धरा को सुन्दर एवं मनमोहक बनाया जा सकता है एवं ग्लोबल वार्मिंग से बचाया जा सकता है। केवल पेड़-पौधों को लगाने मात्र से प्रकृति में आक्सीजन की मात्रा को बढ़ाया जा सकता है जो कि सम्पूर्ण मानव जाति के लिए कल्याणकारी होगा।

इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक  मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ जी, विद्यालय की शिक्षा निदेशिका  सिन्धु कोठारी, विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली, प्रधानाचार्या  आरती कण्डवाल, संजय जोशी,  रेखा देवी,  कविता रावत,  संजय केष्टवाल,  राहुल कुमार,  नीलम डंगवाल, आरिफा, मंजू असवाल, ममता नेगी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!