बीना मित्तल अध्यक्ष और हेमा अग्रवाल बनीं इनरव्हील क्लब कोटद्वार (पिंक) की सचिव

कोटद्वार। इनरव्हील क्लब कोटद्वार (पिंक) की बैठक में सर्व सम्मति से बीना मित्तल को अध्यक्ष और हेमा अग्रवाल को सचिव चुना गया। क्लब के अधिष्ठापन कार्यक्रम में 05 नये सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण कर समाज सेवा का संकल्प लिया।

सदस्याओं  ने क्लब के 100 वर्ष पूर्ण होने और 101 वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में 101 दीये प्रज्ज्वलित कर खुशी मनाई। साथ ही 101 पौधे प्लान्टर सहित वितरित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इनर व्हील क्लब परिवार के सभी सदस्यों ने सेवा प्रकल्पों को करने का संकल्प लिया। नव निर्वाचित अध्यक्ष बिना मित्तल ने सभी सदस्यों को क्लब की गतिविधियों को आगे बढ़ाने में उनका सहयोग करने की अपील की।

इस कार्यक्रम में क्लब की कोषाध्यक्ष शोभा सिंघल, आईएसओ विनीता अग्रवाल , एडिटर पूजा लड्ढा, मिनाक्षी अग्रवाल, आरती खर्कवाल, मोनिका गुप्ता, अनु सिंघानिया, शिल्पी अग्रवाल, विमी बत्रा सहित अतिथि के रूप में प्रभा पोखरियाल , मीनाक्षी शर्मा,  रेणु अग्रवाल, रश्मि त्रिपाठी,  बीना एलाबादी आदि सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *