बच्चों ने दी देश भक्ति पर आधारित मनमोहक प्रस्तुति
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। 26 जनवरी के अवसर पर राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मलेथा में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रमुख श्री बीरेंद्र सिंह बिष्ट जी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मलेथा रश्मि रावत, विद्यालय की एसएमसी अध्यक्षा सरिता बिष्ट, अनिल भट्ट सहित अनेक अभिभावकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना, भाषण एवं अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
मंच संचालन का दायित्व नीरज प्रेमी द्वारा कुशलतापूर्वक निभाया गया। इस अवसर पर विक्रम भारती जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को संविधान एवं गणतंत्र दिवस की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में अनिल लिंगवाल जी, विक्रम भारती जी, गणेश भट्ट जी, दीप्ति आर्य मैम सहित रस्मी राणा, प्रमिला देवी, मनोज नेगी, पूर्व प्रधान मलेथा शूरवीर।विनोद बिस्ट, महिपाल राणा, रविंद्र चौहान आदि अन्य अभिभावकगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।