MKVN के द्विवार्षिक महोत्सव ‘‘उड़ान’’ में रही रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

नन्हें-मुन्ने बच्चों से लेकर सीनियर छात्र छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समा

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। एमकेवीएन ऐजुकेशबनल ग्रुप के विद्यालयों, एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी कण्वघाटी, एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल देवीरोड़ एवं एमकेवीएन स्कूल दुर्गापुरी के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘बेनियल कल्चरल फीस्ट’’ के अन्तर्गत होने वाले द्विवार्षिक महोत्सव ‘उड़ान’ को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड राज्यमंत्री  ऋषि कण्डवाल , विशिष्ट अतिथि अजयपाल सिंह रावत, डॉ. पदमेश बूड़ाकोटी एवं प्रबंध निदेशक  प्रकाश चन्द्र कोठारी द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को फूलमाला, अंगवस्त्र, एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया।कार्यक्रम में  ऋषि कण्डवाल जी ने विद्यालय प्रबंधन को इस प्रकार के कार्यक्रम करने हेतु बधाई दी साथ ही विद्यालयों के सफल संचालन एवं सही मार्गदर्शन के लिए भी सराहा गया। अपने उद्धबोधन में श्री कण्डवाल जी ने कहा कि भविष्य निर्माण के लिए शिक्षा मुख्य रूप से जरूरी है इस लिए शिक्षकों का स्थान सर्वोपरि है।

वार्षिकोत्सव के मौके पर विद्यालय के छोटे छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें वेद पाठ के द्वारा कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति दी गई जिसमें बच्चों ने संस्कृत के श्लोकों का जाप करके वातावरण को भक्तिमय बना दिया, ईश वंदना में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य के द्वारा सरस्वती माता की वंदना की। विद्यालय की कक्षा 8वीं की छात्रा आशिका पवांर द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया, विद्यालय की छात्राओं के द्वारा मराठी नृत्य ‘गोंडल’ प्रस्तुत किया गया जिसमें छात्राओं ने अनेकता में एकता का संदेश दिया।

एमकेवीएन स्कूल दुर्गापुरी के कक्षा 6वीं व 7वीं के विद्यार्थियों ने उत्तराखण्डी सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर लोगां को उत्तराखण्ड की झलक दिखाई, इसी क्रम मे प्राइमरी वर्ग के बच्चों के द्वारा रैट्रो डाँस प्रस्तुत किया गया छोटे बच्चों की नटखट अदाओं ने पांडाल में मौजूद दर्शकगणों को भाव-विभोर कर दिया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया द्रोपदी चीरहरण नाटक ने सत्य की असत्य पर जीत को चरितार्थ कर सभी को आश्चर्य चकित किया। एमकेवीएन कण्वघाटी के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नंदाजात यात्रा जागर नृत्य लोगों में आकर्षण का केन्द्र रहा, योग के द्वारा नन्हे बच्चों ने फिट रहने का संदेश दिया।

वहीं उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति के तहत बच्चों ने गढ़वाली व कुमाऊँनी नृत्य प्रस्तुत किया। इसी क्रम में ताईक्वांडों मार्शल आर्ट के तहत बच्चों ने विभिन्न कलाओं को प्रदर्शित करके आत्मरक्षा के गुर सिखाए। एमकेवीएन इंटरनेषनल देवीरोड़ के प्राइमरी वर्ग के बच्चों ने डांस प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसी क्रम में कक्षा 11वीं के छात्रों के द्वारा हिमाचल प्रदेष के पारंपरिक ‘नाटी’ नृत्य को बड़े ही सुन्दर ढंग से सभी के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन श्री नितिश कुमार जी द्वारा किया गया।


इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं डॉ. शिवांगी कण्डवाल, संजय नेगी,  अक्षित जोशी,  सिद्धान्त ध्यानी,  मनीष भट्ट,  सलोनी चौहान, आकांक्षा अधिकारी,  आस्था ठाकुर,  प्रदीप नेगी,  हिमानी रावत को भी उनके उत्कृष्ट कार्यां के लिए सम्मनित किया।


इसके उपरांत विद्यालय के कार्यकारी निदेशक  मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ ने कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु अभिभावकों, छात्र-छात्राओ, अतिथिगणों एवं विद्यालय के कर्मचारियों का धन्यवाद दिया साथ ही छात्र-छात्राओं को उन्नत शिक्षा प्रदान करने के लिए लगातार सार्थक प्रयास करने के लिए भी कहा।


इस अवसर पर  सिन्धु कोठारी,  विपिन जदली, रिपुदमन बिष्ट, शूरवीर खेतवाल,  शशि भूषण अमोली,  राजेन्द्र प्रसाद पंत,  दलीप सिंह रावत,  बीना मित्तल, गायत्री भट्ट, सुभाष चन्द्र कोठारी, सोहन लाल भारद्वाज, जनार्दन प्रसाद ध्यानी, शंकर दत्त गौड़,  एसपी. कुकरेती,  सुनीता नैथानी,  कविता रावत,  ज्योति कुलाश्री,  रेखा नेगी, पुष्कर कुमार, अतुल बडोला, अशोक जखमोला, राहुल कुमार, शांति गुसाँई, सीमा पटवाल, नीलम डंगवाल, नीता घिल्डियाल, मीनाक्षी बडथ्वाल, सावित्री रावत, सुनिता कामबोज, पूजा रावत, अंजली कोटनाला, स्वाती ध्यानी, गीता रानी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *