इंटर हाउस डांस प्रतियोगिता में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। हैप्पी होम स्कूल की ओर से आयोजित इंटर हाउस डांस प्रतियोगिता में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। जौनपुर स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता का का शुभारंभ विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती उषा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मंच पर चारों सदनों – ब्लू हाउस (हार्मनी हाउस), रेड हाउस (वेलर हाउस), ग्रीन हाउस (होप हाउस) और येलो हाउस (विक्ट्री हाउस) के विद्यार्थियों ने विविध भारतीय संस्कृतियों की झलक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

भारतीय संस्कृति की विविधता को समेटे इस प्रतियोगिता में ब्लू हाउस (हार्मनी हाउस) ने राजस्थानी लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। रंग-बिरंगे परिधानों, पारंपरिक संगीत और घूमर की मोहक मुद्राओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उनकी सधी हुई ताल, सटीक भाव-भंगिमाएँ और आत्मीय अभिव्यक्ति ने पूरे वातावरण को नृत्यमय बना दिया।रेड हाउस (वेलर हाउस) की प्रस्तुति ने पंजाबी संस्कृति के जोश और उमंग को मंच पर सजीव कर दिया। ढोल की थाप पर जब विद्यार्थियों ने भांगड़ा और गिद्धा की छटा बिखेरी, तो पूरा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

ग्रीन हाउस (होप हाउस) ने मराठी संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हुए जय महाराष्ट्र की भावना को साकार किया। लावणी की लय, सधी हुई मुद्राएँ और पारंपरिक वेशभूषा से सुसज्जित इस समूह ने दर्शकों का हृदय जीत लिया। येलो हाउस (विक्ट्री हाउस) ने गुजराती लोक संस्कृति के उल्लास को गरबा और डांडिया के माध्यम से मंच पर जीवंत कर दिया। झिलमिल पोशाकों और मनमोहक लयों से सजी यह प्रस्तुति सभी की सराहना का केंद्र बनी।

चारों हाउस के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के उपरांत निर्णायक मंडल द्वारा ब्लू हाउस को विजेता हाउस घोषित किया गया। रेड हाउस, ग्रीन हाउस और येलो हाउस ने क्रमशः द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी सिंह ने विद्यार्थियों की मेहनत, तालमेल और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति की सराहना करते हुए कहा कि नृत्य केवल कला नहीं, यह हमारी संस्कृति की आत्मा है। जब विद्यार्थी मंच पर भारतीय परंपराओं को जीवंत करते हैं, तो वे केवल नाचते नहीं, बल्कि भारत की आत्मा को अभिव्यक्त करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक अमित राज सिंह ने विजेता ब्लू हाउस (हार्मनी हाउस) को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सांस्कृतिक प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा का उत्सव बनी, बल्कि भारत की “एकता में अनेकता” की अनुपम झलक भी प्रस्तुत कर गई। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।