हैप्पी होम स्कूल में धूमधाम से माया गया विंटर कार्निवल

नन्हें कदमों और दादा-दादी / नाना-नानी के स्नेह ने प्रेम, संस्कृति और परंपरा की सतरंगी चटा बिखेरी

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। हैप्पी होम स्कूल, कोटद्वार में “विंटर कार्निवल” सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूम धाम से मनाया गया।  जिसमें नन्हें कदमों और दादा-दादी / नाना-नानी के स्नेह ने प्रेम, संस्कृति और परंपरा की सतरंगी चटा बिखेरी।

मंगलवार को जौनपुर स्थित विद्यालय परसर में सर्द हवाओं के बीच खुशियों की गर्माहट और भावनाओं की मिठास से भरा “विंटर कार्निवल” का आयोजन हुआ।  विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी सजावट, मधुर संगीत, बच्चों की चहक और वरिष्ठ जनों की मुस्कानों से आलोकित हो उठा।

“Grandparents: The Roots of Love” (दादा-दादी / नाना-नानी – प्रेम की जड़ें) थीम पर आधारित समारोह का शुभारंभ विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती उषा सिंह एवं प्रधानाचार्या  शालिनी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

मंच पर जब कक्षा नर्सरी से लेकर पाँचवीं तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विविध गीतों, लोकनृत्यों और देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ दीं, तो उपस्थित अभिभावक और दादा-दादी /नाना-नानी उनकी मासूम अदाओं और उत्साह से अभिभूत हो उठे। बच्चों की रंगीन वेशभूषा, थिरकते कदम और निश्छल मुस्कानें मानो तीन पीढ़ियों को एक ही डोर में बाँध रही थीं।

इस अवसर पर विद्यालय की संस्कृति, सृजनशीलता और पारिवारिक मूल्यों की सुंदर झलक देखने को मिली। कुछ प्रस्तुतियों ने “भारत की विविधता में एकता” का संदेश दिया तो कुछ ने “परिवार के महत्व” को मन को छू लेने वाले रूप में प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा ग्रैंडपेरेंट्स और अभिभावकों के लिए आयोजित अनेक मनोरंजक प्रतियोगिताएं। दादा-दादी, नाना-नानी और अभिभावकों ने पूरे जोश, उत्साह और हँसी-खुशी के साथ भाग लिया। बच्चों की खिलखिलाहट और बड़ों की मुस्कान ने पूरे वातावरण को परिवारिक स्नेह से भर दिया। विजेता अभिभावकों और ग्रैंडपेरेंट्स को विद्यालय प्रशासन की ओर से उपहार स्वरूप स्मृति-चिह्न भेंट किए गए।

प्रधानाचार्या  शालिनी सिंह ने अपने संबोधन में कहा यह विंटर कार्निवल केवल मनोरंजन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि तीन पीढ़ियों बच्चों, अभिभावकों और दादा-दादी /नाना-नानी के स्नेह, संस्कार और एकता का उत्सव है। हमारे नन्हे विद्यार्थियों की मेहनत, आत्मविश्वास और ऊर्जा ने इस सर्द मौसम में भी सबके दिलों को ऊर्जा से भर दिया।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक कुंवर अमित राज सिंह ने कहा कि हैप्पी होम स्कूल का यह “विंटर कार्निवल” केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि पीढ़ियों के स्नेह, परंपरा और प्रेम का वह मधुर संगम था, जिसने विद्यालय के वातावरण को मुस्कानों, संगीत और संस्कारों की उजास से आलोकित कर दिया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों, ग्रैंडपेरेंट्स, अभिभावकों कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। सभी ने बच्चों की प्रस्तुति, विद्यालय की टीम भावना और वरिष्ठ जनों की सक्रिय सहभागिता की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *