सत्तीचौड़ की टीम ने जीता लायंस क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट

नशा मुक्ति के संदेश को लेकर लायंस क्लब डिग्निटी ने आयोजित की प्रतियोगिता

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। “जब नशे का नाश होगा तभी देश का विकास होगा” इस मुहिम को लेकर लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी द्वारा एक बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का तीन दिवसीय आयोजन डैफोडिल क्रिकेट जोन में किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक लायन रॉबिन सिंह,रोहित बत्ता एवं प्रतीक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट मे सोलह टीम ने हिस्सा लिया । टूर्नामेंट का उद्घाटन ASP  चंद्र मोहन सिंह द्वारा किया गया। खेल का आगाज पुलिस टीम और लायन्स टीम द्वारा एक मैत्री मैच खेल कर किया गया। तीन दिवसीय इस आयोजन में 30 मैच खेले गए। पूरा टूर्नामेंट सद्भावना और प्रेम के साथ सम्पूर्ण हुआ। नशा मुक्ति के उदघोष के साथ टूर्नामेंट का समापन समारोह हुआ जिसमें विजेता सत्ती चौड़ टीम तथा उप विजेता कोटद्वार चैलेंजर्स को पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रत्येक मैच में man of the match एवं अंत में man of the series,best bowler,best batsman को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में  लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के अध्यक्ष प्रशांत रस्तोगी, सचिव आशीष अग्रवाल और कोषाध्यक्ष हितेश गोयल डॉ. एसके खट्टर, हुकुम सिंह नेगी तथा अन्य सभी लायंस सदस्यों ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *