रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में स्पर्श गंगा दिवस के उपलक्ष पर एक दिवसीय NSS का शिविर आयोजित
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। जानकी नगर स्थित संस्थान रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में स्पर्श गंगा दिवस के उपलक्ष पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम को शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती एवं कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र सिंह द्वारा जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा जानकी नगर, बालासौड, नजीबाबाद रोड होते हुए शिबूनगर तक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने जानकीनगर स्थित पनियाली गधेरे में स्वच्छता अभियान चलाया तथा विद्यालय के आसपास के क्षेत्र में सफाई का अभियान चलाया।

इस अवसर पर स्वयंसेवियों को स्पर्श गंगा दिवस के महत्व से परिचित कराते हुए कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती इसलिए पानी के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए हम सभी को हमेशा तत्पर रहना चाहिए उन्होंने स्वयंसेवियों को नदी को स्वच्छ रखने का संकल्प लेने की अपील की। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, राहुल भाटिया, शिवराम बडोला, राजन कुमार, रोहित बलोदी, मोहन सिंह, सुबोध ध्यानी, चंद्रप्रकाश सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।