नगीना ने चंबा को हराकर जीती बास्केटबॉल चैंपियनशिप

सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल कोट‌द्‌वार के खेल मैदान में आयोजित किया गया 28वें फादर कैसिगस इंटरस्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट’ 2025-26

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। गढ़वाल और बिजनौर डायसिस की ओर से आयोजित 28वें फादर कैसिगस इंटरस्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट’ 2025-26 नगीना के नाम रही। नगीना ने चंबा की टीम को 20 अंको से पराजित कर खिताब जीत लिया ।

सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल कोट‌द्‌वार के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का बतौर मुख्य अतिथि के एएसपी  चंद्र‌मोहन सिंह,  बिजनौर डायसिस के अध्यक्ष रेव. बिशप विन्सेंट नेल्लियापरंबिल ने  दीप प्रज्जवलित एवं दिवंगत रेव. फादर कैसियस को पुष्पांजलि देकर शुभारंभ किया।

इस टूर्नामेंट में बिजनौर डायसिस के विभिन्न स्कूलों की 9 टीमों ने प्रतिभाग किया, सभी अतिथियों का स्वागत तिलक और स्कूल बैंड के साथ किया गया। विद्‌यालय के हेड बाँय मास्टर तारुष बिष्ट और मिस चारवी खंतवाल उद्‌घाटन कार्यक्रम शुरू होने से पहले अतिथियों को स्टेज तक ले गए। विद्‌यालय के मैनेजर रेव. फादर जॉर्ज धक्कुमचेरिल ने बुके देकर अतिथियों का ससम्मान स्वागत किया, कार्यक्रम को सुंदर बनाने के लिए विद्‌यालय के छात्र- ‘छात्राओ द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए गए।

मुख्य अतिथि एएसपी चंद्रमोहन सिंह ने छात्रो का मनोबल बढ़ाने के लिए उत्साहवर्थक संदेश दिया। उन्होंने इस तरह के खेलों को छात्रों के लिए लाभदायक बताया । छात्रों में संगठित होकर कार्य करने की भावना को बढ़ाना ही खेलों का उद्देश्य होता है।

सेमी फाइनल तक पहुंचने के लिए सभी टीमे एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे थे । छात्रो ने अपनी-अपनी टीमों को जिताने के लिए कड़ी मेहनत से खेला। अंत में चार टीमें सेमी फाइनलिस्ट हुए। पहला सेमी फाइनल मैच चंबा और उत्तरकाशी के मध्य खेला गया। जिसे चंबा ने जीता तथा दूसरा सेमी फाइनल मैच न्यू टीहरी और नगीना के मध्य खेला गया। जिसे नगीना ने जीता। नगीना पूरे टूर्नामेंट में एक मजबूत टीम बनकर उभरी और उसने 20 अंकों से चबा को हराया। मैन्च अत्यंत रोमांचक था।

जीत का जश्न नृत्य कार्यक्रमों एवं बधाई संदेशों के साथ मनाया गया। विजेताओं को रे० फादर जॉम्मी द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। समारोह को यादगार बनाने में प्रबंधन शिक्षक गण, गैर- शिक्षण कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। नगीना के सिवेन को प्रतिगोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी । चंबा के आरव को बेस्ट शूटर , नगीना के चर्चित को बेस्ट फीडर एवं कोट‌द्वार के हर्षित ध्यानी को फेयर प्लेयर का खिताब दिया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रुप में बिजनौर डायसिस के अध्यक्ष विशप विन्सेंट नेल्लियापरंबिल, उत्तराखण्ड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विष्णु चमेली, विद्यालय के प्रबंधक फादर जार्ज थेक्कुमचेरिल, प्रधानाचार्या डा० लिन्सी वर्गीस टी. , बिजनौर डायसिस शिक्षा समिति के निर्देशक फादर जॉमी जोस आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *