आरपी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में कक्षा 9वीं में शिक्षा ग्रहण कर रही है छात्रा
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। आरपी पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा वंशिका चौहान का चयन नेशनल जूनियर फ़ुटबॉल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। वह आगामी चैम्पियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी। वंशिका ने अपनी लगन, कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्वयं को एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में सिद्ध करने के साथ अपने क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर अजीत सिंह के बताया कि वार्ड नंबर 27 दुर्गापुरी निवासी सुरेन्द्र चौहान और पत्नी मीणा चौहान की बेटी आर०पी स्कूल टेलीपाड़ा की 9वी कक्षा की छात्रा है। वंशिका चौहान 5 नवंबर को रुद्रपुर ट्रायल में चयनित हुई थी, और 2 सप्ताह के कैंप के पश्चात उनकी टीम कल नागालैंड के लिए रवाना हो गयी है। बताया कि राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप नागालैंड में खेली जानी है । जिसमें उत्तराखंड अपना पहला मुक़बाला 22 नवंबर को हॉस्ट टीम नागालेंड के खिलाफ , 24 नवंबर को पंजाब के खिलाफ और अंतिम लीग मुकाबला 26 नवंबर को अंडमान ओर निकोबार के साथ खेलेगा।
प्रधानाचार्य ने छात्रा की कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, उसके उज्ज्वल भविष्य की कमाएं की। सभी शिक्षकों ने छात्रा को शुभकामनाएं प्रेषित की।