‘‘शिक्षा ही नहीं संस्कार भी चाहिए, नशामुक्त उत्तराखण्ड चाहिए’’

डू समथिंग सोसाइटी की ओर से आयोजित रैली में बच्चों ने रैली निकाल कर दिया नशा मुक्त समाज का संदेश

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। भारत नामधेय भरत महोत्सव के नोवें संस्करण का आयोजन 22, 23 व 24 नवम्बर को किया जा रहा है । इसी उपलक्ष में ‘डू समथिंग सोसाइटी’ एवं उत्तराखण्ड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच, गढ़वाल सर्वोदय मंडल एवं समस्त सामाजिक संगठन कण्वनगरी-कोटद्वार व समस्त शैक्षणिक संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं में बढ़ती नषे की प्रवृति रोकने के संदेश को लेकर रैली निकाली गई। शुक्रवार को जल निगम स्टोर से मालवीय उद्यान, कण्वनगरी-कोटद्वार तक एक जन-जागरण महारैली का आयोजन किया गया। इस महारैली का शुभांरभ मुख्य अतिथि कण्वनगरी-कोटद्वार के सहायक पुलिस अधीक्षक  चन्द्रमोहन सिंह, संस्था संरक्षक प्रकाश चन्द्र कोठारी , आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पंत ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड ही नहीं वरन सम्पूर्ण देश के लोगों तक यह संदेश पहुँचाना है कि नशा मनुष्य के जीवन पर कितना बुरा प्रभाव डालता है।

इस अवसर पर एएसपी चन्द्रमोहन सिंह ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि, आज उत्तराखण्ड के युवा, स्कूल एवं काॅलेजों में अध्ययनरत् विद्यार्थी इस नशे के जाल में फँस चुके हैं, यह इस भावी पीढ़ी के आर्थिक एवं सामाजिक व्यवहार को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। इसलिए हम सबको एकजुट होकर इस नशे रूपी दानव को हमारे समाज से हटाने का प्रयास करना चाहिए । साथ ही उन्होंने डू समथिंग सोसाइटी एवं सभी सामाजिक संगठनों का आभार प्रकट करते हुए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए भी प्रेरित किया गया।

भरत महोत्वस से पूर्व इस जन-जागरण रैली में कण्वनगरी-कोटद्वार के ज्ञानभारती पब्लिक स्कूल, स्कोलर्स अकादमी, जीजीआईसी इण्टर काॅलेज कण्वनगरी- कोटद्वार, बालभारती पब्लिक स्कूल, जीजीआईसी झण्डीचैड़ हप्पी होम पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी, एमकेवीएन इण्टरनेषनल स्कूल देवीरोड़, आर्य कन्या इंटर काॅलेज, सरस्वती विद्या मंदिर जानकीनगर आदि विद्यालयों से 1500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रैली में प्रतिभाग कर नशे के खिलाफ एकजुटता का परिचय दिया। ‘डू समथिंग सोसाइटी’ के ध्येय वाक्य ‘‘शिक्षा ही नहीं संस्कार भी चाहिए, नशामुक्त उत्तराखण्ड चाहिए’’ के तहत ‘नशे के दानव को भगाना है, कण्वनगरी को बचाना है’ जैसे नारों से लोगों को नषे से दूर रहनें के लिऐ जागरूक किया। इसी क्रम में रैली में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को मालवीय उद्यान में नशे से दूर रहने हेतु शपथ भी दिलाई गई।

अन्त में संस्था अध्यक्ष  मयंक प्रकाष कोठारी ‘भारतीय’ ने महारैली को सफल बनाने हेतु सभी का आभार प्रकट कर भरत महोत्सव में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने की अपील की। इस रैली का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अशोक जखमोला, अनिल सैनी व चिराग कुकरेती  ने किया। इस रैली को सफल बनाने हेतु विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं षिक्षण संस्थानों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया एवं अपनी उपस्थिति से रैली को भव्य बनाया। रैली में आये बच्चों के लिए संस्था द्वारा सुक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गई।

इस अवसर पर अजयपाल सिंह रावत, शशंकर दत्त गौड़, पंडित राकेश लखेड़ा,  विजय माहेष्वरी,  ठाकुर सिंह गुसाँई, श्री केएस चैहान, चंद्रमणि देवलियाल,  विजय लखेड़ा,  विपिन जदली, विकास देवरानी एवं भरत महोत्सव आयोजन समिति के सभी सदस्य भी रैली में उपस्थित रहे।

भारत नामधेय भरत महोत्सव में दिनाँक 22 नवम्बर को होने वाली प्रतियोगिताएं इस प्रकार हैंः-

योग प्रतियोगिता, तायक्वांडो प्रतियोगिता, वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, कीर्तन प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, स्लो साइकिल प्रतियोगिता एवं इंस्टूªमेंटल म्यूजिक प्रतियोगिता। सभी प्रतियोगिताएं प्रातः 10 बजे से सायं 06 बजे तक संपन्न होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *