छात्र छात्राओं ने पौधे रोप कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में रोपे गए आम, अमरूद, और नीम के पौधे 

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार।  रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में भाजपा प्रकोष्ठ और विद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं के द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया।  जिसमें वीरेंद्र सिंह रावत जिला अध्यक्ष भाजपा, बबीता सिंह सहसंयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ट, कालिका प्रसाद नैथानी संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ ,ऋषि कंडवाल प्रदेश प्रकोष्ठ प्रभारी ,शंकर दत्त गौड़ प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, पूनम खंतवाल सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, मोनिका सहसंयोजक, गुड्डी उनियाल महिला मोर्चा मंत्री ,राजदीप महेश्वरी जिला संयोजक प्रकोष्ठ भाजपा एवं अनीता चावला के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुकरेती, उपप्रधानाचार्य अनिल कोटनाला और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजन शर्मा ने छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय में आम, अमरूद, और नीम के पेड़ों को रोपित किया।
जिला अध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को वृक्ष हमारे जीवन में किस प्रकार उपयोगी हैं उसके संदर्भ में छात्र ही छात्राओं मार्ग प्रशस्त किया और बताया कि जिस प्रकार से ग्लोबल वार्मिंग हो रही है उसके लिए पेड़ों का रोपण होना परम आवश्यक है प्रत्येक छात्र अगर एक पेड़ लगाएं और उसकी देखभाल करता रहे तो ऐसे लाखों छात्र लाखों पेड़ पौधे पूरे उत्तराखंड में और भारतवर्ष में लग जाएंगे साथ ही संदेश दिया “मेरा पौधा मेरा मित्र”इस पहल को आगे बढ़ायें।
छात्र-छात्राओं की ओर से भी छात्र अर्जुन सिंह ,अभिषेक आदर्श ,मोहित नेगी अदिति नेगी, अंबिका रावत ने भी एक-एक पेड़ को लगाने का संकल्प लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *