तड़ीपार होने के बाद भी छः माह से पूर्व घर में वापस आकर छिपकर रह रहा था
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। तड़ीपार किया गया अपराधी अपना घर लौट आया, जिसपर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए कोर्ट के आदेश पर पौड़ी जेल भेज दिया है।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि अभियुक्त वसीम निवासी- कौडिया, कोतवाली कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल के विरूद्ध पूर्व में दिनांक-18.02.2024 को जिला बदर की कार्यवाही की गयी थी । अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह कुछ समय उत्तर प्रदेश व अलग-अलग जगहों पर अपने रिश्तेदारों के यहां निवास करने के बाद चुपके से अपने घर में निवास कर रहा था। क्योकि अभियुक्त द्वारा उत्तर प्रदेश (उत्तराखण्ड) गुण्डा अधिनियम 1970 की धारा 03/10 का उल्लंघन किया गया है अतः अभियुक्त विरुद्ध थाना कोटद्वार मु0अ0सं0-181/24, धारा-3/10 उत्तर प्रदेश (उत्तराखण्ड) गुण्डा अधिनियम 1970 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर कर पौड़ी जेल भेज दिया गया है।