छात्र छात्राओं रंगारंग प्रस्तुति देकर मन मोहा
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयन्ती धूमधाम से मनाई गयी। सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में गायत्री मंत्र उच्चारण के पश्चात श्रीमती मीनाक्षी भाटिया के द्वारा राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में बच्चों को उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना एवं विगत वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।

कक्षा दसवीं के आदित्य गोनियाल एवं साथियों द्वारा उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने के लिए शानदार संगीतमय जागर प्रस्तुति दी गई। इसी क्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड के पारंपरिक परिधान पहनकर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए।तत्पश्चात् दृश्य एवं श्रव्य सहायक सामग्री द्वारा कक्षा वार बच्चों को उत्तराखंड राज्य की राजव्यवस्था,भूगोल,संस्कृति एवं आर्थिक विषयों की जानकारी को विस्तार पूर्वक दिखाया ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने सभी को उत्तराखंड की रजत जयंती की बधाई देते हुए इसकी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त मौजूद स्टाफ मौजूद रहा।