पौड़ी जिले में तैनात मेडिकल अफसर घूस लेते गिरफ्तार, विजिलेंस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

 

 

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। रिश्वतखोरों के खिलाफ विजिलेंस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। विजिलेंस की ट्रैप टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पौड़ी गढ़वाल CHC नैनीडांडा में तैनात मेडिकल अफसर आशुतोष त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और विजिलेंस मेडिकल अफसर की चल अचल संपत्ति की जांच कर रही है।

प्राइमरी हेल्थ सेंटर अदालीखाल में तैनात नर्सिंग अधिकारी नीतू का ट्रांसफर हो गया था। उनकी नियुक्ति पीएचसी अदालीखाल में ही बनाए रखने के एवज में मेडिकल अफसर ने उनसे 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। सूचना पर विजिलेंस निदेशक की ओर से तत्काल ट्रैप टीम का गठन करने का आदेश जारी किया।

विजिलेंस निदेशक के आदेश पर ट्रैप टीम नैनीडांडा पहुंची और मेडिकल अफसर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। कुछ दिन पहले विजिलेंस सेक्टर हल्द्वानी ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए दो फाॅरेस्ट गार्ड को गिरफ्तार किया था। फॉरेस्ट गार्ड लकड़ी को छोड़ने के एवज में रिश्वत ले रहे थे। विजिलेंस की टीम ने ट्रेप लगाकर दोनों फाॅरेस्ट गार्डों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

निदेशक विजिलेंस डॉ. वी मुरुगेशन ने अपील की है कि यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी अपने पदीय कार्य के संपादन में किसी प्रकार का दबाव बनानकर रिश्वत की मांग करता है तथा उसकी ओर से आय से अधिक संपति अर्जित की गई है तो इस संबंध में विजिलेंस के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 व वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *