डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में आयोजित की गई एंटी ड्रग्स से संबंधित प्रतियोगिताएं
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में एंटी ड्रग्स से संबंधित शपथ ग्रहण,पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता,वाद विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे मुन्हें छात्र छात्राओं ने अपनी बौद्धिक क्षमताओं से नशा मुक्ति का संदेश दिया।

निबंध प्रतियोगिता में 120,वाद विवाद प्रतियोगिता में 20 एवं
पोस्टर प्रतियोगिता में 80 छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में नशा मनुष्य के नाश का कारण बन चुका है। ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि स्वयं भी नशे से दूर होकर अन्य लोगों को भी नशा से दूर रहने के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
