तीन दिवसीय गढ़वाल बिजनौर डायसिस की प्रतियोगिता में 31 स्कूलों को पछाड़ा
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। गढ़वाल और बिजनौर डायसिस की तीन दिवसीय अंतरविद्यालयीय खेल प्रतियोगिता में 107 अंक के साथ सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार प्रतियोगिता का चैंपियन रहा। इन प्रतियोगिताओं में कुल 32 स्कूलों ने पतिभाग किया था, जिनमें से सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार) (107) अंक लाकर प्रथम स्थान पर तथा 68 अंक लाकर सेंट मैरी स्कूल हल्दौर द्वितीय स्थान पर रहा। जबकि इंडिविजुअल चैम्पियन्स का खिताब सेंट मेरी स्कूल हल्दौर, के नाम रहा।

‘इन प्रतियोगिताओं में सब जूनियर बालक वर्ग में रचित कुमार हल्दौर स्कूल से व बालिका वर्ग में गौरी हल्दौर से व्यक्तिगत चैंपियन रही। जूनियर बालक वर्ग में अर्पित रावत, कोटद्वार तथा बालिका वर्ग में ज्योति गैरोला ‘सेंट जोसफ स्कूल पुरोला’ से व्यक्तिगत -चैौपियन रहे। सीनियर बालक वर्ग में वैभव नेगी व अमान भंडारी संमुक्त रूप से सेक्रेड हार्ट स्कूल गोलतिर , तथा बालिका वर्ग में प्रज्ञा चौधरी सेंट पीटर स्कूल कीरतपुर व्यक्ति न्चैम्पियन रहे।

सीनियर वर्ग में इंडिविजुअल स्कूल चौपियन्स सब जूनियर वर्ग में सेंट मेरी स्कूल हल्दौर 55 अंकों के साथ प्रथम , सेंट जोसफ स्कूल कोटद्वार अनियर वर्ग में 50 अंको के साथ द्वितीय तथा सेक्रेट हाई स्कूले, गोलतिर 43 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।