ज्ञान भारती स्कूल ने जीता अंतरविद्यालयी क्रिकेट का उदघाटन मैच

बलूनी पब्लिक स्कूल में सातवीं स्वर्गीय राजेश भारद्वाज स्मृति अंतर-विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। बलूनी पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में सातवीं स्वर्गीय राजेश भारद्वाज स्मृति अंतर-विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गई।  इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित कुल 28 टीमें भाग ले रही हैं।

विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथवाल  और मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष  सुमन कोटनाला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर बलूनी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

प्रतियोगिता का पहला मैच टी.सी.जी. और ज्ञान भारती के बीच खेला गया। टीसीजी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्ञान भारती ने निर्धारित 8 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाए और 70 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टी॰सी॰जी॰ की टीम 7 विकेट खोकर 62 रन ही बना सकी। इस प्रकार, ज्ञान भारती ने यह रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीसीजी के सुधांशु ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, वहीं ज्ञान भारती के आदित्य कुमार ने तीन विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील घिल्डियाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगी और इसी दिन फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस अवसर पर बलूनी ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर  विपिन बलूनी,  संरक्षक अभिलाषा भारद्वाज, समस्त शिक्षकगण और विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *