मार्च पास्‍ट प्रतियोगिता में ऑल सेंट्स कॉन्‍वेंट स्‍कूल टिहरी ने बाजी मारी

सेंट जोसफ कॉन्‍वेंट स्‍कूल कोटद्वार में 18वीं इंटर स्‍कूल स्‍पोर्टस् मीट शुरु

सिद्धबली न्‍यूज डेस्‍क

कोटद्वार। सेंट जोसफ कॉन्‍वेंट स्‍कूल कोट द्वार में गढ़वाल और बिजनौर डायसिस की 18वीं इंटर स्‍कूल स्‍पोर्टस् मीट दो हजार 25 मनमो‍हक मार्च पास्‍ट और रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरु हो गई। पदमपुर कोट द्वार स्थित कॉन्‍वेंट स्‍कूल के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय प्रबंधन की ओर से अतिथियों का स्‍कूल बैंड के साथ स्‍वागत करते हुए उन्‍हें मुख्‍य मंच तक लाया गया। इसके बाद समारोह की मुख्‍य अतिथि उत्‍तराखंड की विधानसभा अध्‍यक्ष रितु भूषण खंडूड़ी ने खेल ध्‍वजा रोहण और दीप प्रज्‍वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर बिजनौर डायसिस के अध्‍यक्ष विशप विन्‍सेंट निलाईपरमबिल ने रितु खंडूड़ी का स्‍मृति चिन्‍ह देकर स्‍वागत किया। इसके बाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही 32 स्‍कूलों की टीमों की आकर्शक मार्च पास्‍ट परेड़ शुरु हुई। विधानसभा अध्‍यक्ष ने परेड का अवलोकन किया और परेड़ की सलामी ली। विभिन्‍न विद्यालयों की मनमोहक परेड़ देखकर दर्शक मंत्रमुग्‍ध हो गए। लोगों ने परेड कर रहे छात्र छात्राओं का ताली बजाकार उत्‍साह वर्धन किया। भेष भूषा और परेड़ में बेहतर प्रदर्शन करने पर ऑल सेंट्स कॉन्‍वेंट स्‍कूल टिहरी को प्रथम, सेंट जोसफ कॉन्‍वेंट स्‍कूल कोट द्वार को द्वितीय और सेंट मैरी स्‍कूल घनसाली को तृतीय स्‍थान दिया गया।

 

अपने संबोधन में विधानसभा अध्‍यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल अति आवश्‍यक है। कहा कि खेल से शा‍रीरिक विकास के साथ व्‍यक्तित्‍व का विकास होता है, जो कि युवओं को उनके उज्‍जवल भविष्‍य को बनाने में सहायक है। उन्‍होंने कॉन्‍वेंट स्‍कूल को इस भव्‍य आयोजन के लिए शुभ कामनांए दीं।

इस अवसर पर कार्बेट टाइबर रिजर्व के डायरेक्‍टर डॉक्‍टर साकेत बडोला, भारत इलक्‍ट्रॉनिक्‍स के महाप्रबंधक अमंरीश त्रिपाठी, बीईओ अमित कुमार चंद, ईएसडीबी के सेकेट्री फादर काउन्‍गल, समारोह समन्‍वयक फादर जॉग कन्‍वगल, विद्यालय के प्रबंधक फादर जॉर्ज टेकुंबलचेरी, प्रधानाचार्य सिस्‍टर डॉक्‍टर लेंसी वर्गिस टी, समाजसेवी सत्‍य प्रकाश थपलियाल सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधक आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *