निशांत गुसाईं और ईवा डोगरा ने जीती डीएवी मिनी मैराथन दौड़

कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के 150 विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक  किया दौड़ में प्रतिभाग 

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार।  बलभद्रपुर स्थित डी ए वी पब्लिक स्कूल कोटद्वार की ओर से ‘रन फार डी ए वी’ मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा छठवीं से लेकर बारहवीं तक के लगभग 150 विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक  बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।


दौड़ का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य  नितिन भाटिया ने हरी झंडी दिखाकर किया।  मैराथन दौड़ मालवीय उद्यान से प्रारंभ होकर झंडा चौक, तीलू रौतेली चौक, गब्बर सिंह कैंप, कौडि़या से होते हुए डी ए वी स्कूल पर समाप्त हुई। इस 5 किलोमीटर की लंबी दूरी को धावकों ने अपनी प्रतिभा एवं शारीरिक दमखम के बल पर तय किया।


मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं से बारहवीं बालक वर्ग में निशांत गुसाईं ने प्रथम ,शुभम नेगी ने द्वितीय एवं पार्थ नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठवीं एवं सातवीं व बालिका वर्ग में ईवा डोगरा प्रथम, प्रियांशु एवं तनुश्री भारद्वाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 2100 ,1500 एवं 1100 का नगद पुरस्कार प्रदान किया । इसके अलावा दोनों वर्गों में अन्य सात-सात प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।


प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने सभी विजेताओं को बधाई दी एवं अन्य प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस दौड़ मुकाबले को करवाने का उद्देश्य बच्चों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना तथा उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारना है।
अंत में पर्यवेक्षिका सारिका रावत ने मैराथन दौड़ के सफल संचालन में सहयोग करने हेतु एस डी एम महोदय, पुलिस प्रशासन एवं सुविधा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सा विभाग का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीनाक्षी भाटिया ने किया । इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *