डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया ‘दशहरा मेला’
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में अधर्म पर धर्म की जीत के महापर्व दशहरा व नवरात्रि के पावन पर्व पर ‘दशहरा मेला’ का आयोजन किया गया। जिसमें रावण का पुतला दहन कर बुराई पर सच्चाई की जीत का जश्न मनाया गया।

सोमवार को बलभद्रपुर स्थित विद्यालय परिसर में अभिभावकों का स्वागत किया गया। इसके बाद नर्सरी एलकेजी और यूकेजी के नन्हें मुन्ने बच्चों ने रामायण के विभिन्न पात्रोंं का किरदार निभाकर सभी आगंतुक अभिभावकों का मन मोह लिया । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अभिभावकों के लिए विभिन्न आकर्षक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया । जिसमें दीया सजावट, तोरण बनाना, मोमबत्ती सजाना, मुखौटा, धनुष – बाण बनाना आदि शामिल थे। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भारतीय संस्कृति पर आधारित गानों की धुनों पर नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने सुंदर गरबा व डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। अभिभावकों ने इस पूरे कार्यक्रम और गतिविधियों में पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रतिभाग कर अपना अंदर छुपी प्रतिभाओं एवं क्षमता का प्रदर्शन किया।
इस मेले में विभिन्न स्टॉल भी लगाए गए जिसका अभिभावकों और बच्चों ने खूब आनंद उठाया ।

इस अवसर पर सिद्धार्थ नैथानी ने दशहरा पर्व मनाने के कारणों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात सभी छात्र-छात्राओं ने अपने अंदर छुपी बुराइयों को पर्ची में लिखकर रावण के साथ दहन किया ।
प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को रामनवमी एवं दशहरा की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर पर्यवेक्षिका सारिका रावत सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।