कॉर्बेट रिसेप्शन सेंटर कोटद्वार में आयोजित हुई वन विभागों की संयुक्त बैठक
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। वन्यजीव और संपदा की सुरक्षा को लेकर और तस्करों पर नकेल कसने के लिए कोटद्वार और निकटवर्ती यूपी के वन विभाग की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। रिसेप्शन सेंटर में आयोजित संयुक्त बैठक में कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडौन, कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर (नैनीताल), लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार और बिजनौर वन प्रभाग नजीबाबाद के अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर अंतर्राज्यीय सहयोग और समीकरण स्थापित कर वन्यजीव संरक्षण को मजबूत करने तथा वन्यजीव अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की गई। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि साझा प्रयासों से संरक्षण और अपराध नियंत्रण के प्रयास और प्रभावी होंगे।
इस बैठक में जीवन मोहन दगाडे (उप वन संरक्षक, लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार), तरुण श्रीधर (उप वन संरक्षक, कालागढ़ टाइगर रिजर्व लैंसडौन), राहुल मिश्रा (उप-निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर), अभिनव राज (उप वन संरक्षक, बिजनौर वन प्रभाग नजीबाबाद), बिंदर पाल (उप-प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ कार्बेट टाइगर रिजर्व), शिप्रा वर्मा (उप-प्रभागीय वनाधिकारी, अदनाला/सोनानदी कालागढ़ टाइगर रिजर्व), अरनब बोरा (निरीक्षक, वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, वीसी माध्यम से), नंदकिशोर रूवाली (वन क्षेत्राधिकारी, कालागढ़/झिरना कार्बेट टाइगर रिजर्व), आशीष मोहन तिवारी (वन क्षेत्राधिकारी, पाखरौ) सहित लगभग 20 सदस्य एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।