– आईएचएमएस कॉलेज में आयोजित की गई दो दिवसीय हेल्थ एंड हाईजिन कार्यशाला
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी, मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज की ओर से छात्राओं और संस्थान में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता पर अधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने हेल्थ एंड हाईजिन को लेकर आवश्यक जानकारी दी।
बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित कॉलेज परिसर में कार्यक्रम समन्वयक असिस्टेंट प्रोफेसर प्रदीप भट्ट के मार्गदर्शन में कॉलेज की छात्राएं और महिला स्टाफ सेमिनार हॉल में एकत्र हुए। यहां स्टूडेंट वैलफेयर कमेटी बीकी ओर से आयोजित कार्यशाला के पहले दिन बतौर मुख्य वक्ता ग्लोबल हंट फउंडेशन की सदस्य हर्षिता उपाध्याय और चित्रा जलाल ने छात्राओं और महिला कर्मचारियों को व्यक्तिगत स्वच्छता को लेकर जागरुक किया। उन्होंने छात्राओं को स्वच्छता के अलावा आयरन की गोली का प्रयोग, एनीमिया के लक्षण, संतुलित आहार, अत्यधिक महावारी और यौन रोगों के कारण और उनके बचाव की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता का खास महत्व होता है। उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए सभी प्रतिभागियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

कार्यशाला के दूसरे दिन कॉलेज की प्राध्यापक और छात्राएं राजकीय बालिका इंटर कालेज घमंडपुर पहुंचे। कालेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ममता और असिस्टेंट प्रोफेसर आंचल शर्मा ने स्कूल की छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता को लेकर जागरुक किया। साथ ही छात्राओं के द्वारा स्वच्छता को लेकर पूछे गए सवालों का जबाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। इस अवसर पर आईएचएमएस कालेज की छात्राओं ने स्कूल की करीब 90 छात्राओं को निशुल्क सिनेटरी पैड वितरित किए।