बीबीए कोर्स के छात्र छात्राओं ने तैयार किए एक से बढ़कर एक नवाचार पोस्टर
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी, मैनेजमेंट एंड साइंसेज ( आईएचएमएस ) कॉलेज में स्टार्टअप इंडिया थीम पर आधारित विभिन्न वर्गों की पोस्टर प्रजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीबए कोर्स के छात्र छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से अपनी नवाचार सोच के साथ लोकल हैंड, लोकल ब्रैंड का संदेश दिया।
बीईएल रोड बलभद्रपुर स्थित कालेज के सभागार में आयोजित प्रतियोगिता का कॉलेज के कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर
छात्र छात्राओं ने ए.आई मीरर, पोष्टिक खादृय पदार्थ के लिए ऐप, फ्लोर टाइल्स से एनर्जी, कूड़ा निस्तारण, टाइम बैंक, चारधाम रुट, स्मार्ट पर्किंग, ईको फ्रेंडली ज्वैलरी, कृषि शिक्षा, एग्रीटेक स्टार्टअप, पुरानी किताबें नए सपने, क्लिक टू कस्मर और लोकल हैंड, लोकल ब्रैंड आदि अनेक प्रकार के नवाचार को लेकर पोस्टर बनाए।

बतौर निर्णायक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अश्वनी शर्मा, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष अनुराग सेमवाल और होटल मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष वीरेंद्र आर्य ने, पोस्टरों का अवलोकन कर प्रतिभागियों से जानकारी प्राप्त की। अंकों के आधार पर ग्रुप- 15 के दीपांशु, वैदेही, शिभ्यांशु, मो. अर्श, सुमित गुसाईं और विशाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रुप- 2 में अभय गुप्ता, कामिनी, अनमोल नेगी और नितिन ने दूसरा, जबकि ग्रुप 5 और 3 के निहारिका, सिमरन, कनिका, रविंद्र, निधि और सुमित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता समन्वयक असिस्टेंट प्रोफेसर अजय आचार्य, जन संपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, असिस्टेंट प्रोफेसर ममता, असिस्टेंट प्रोफेसर अंकिता सोनल सहित विभाग के सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।