उत्तर प्रदेश के सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। सी.बी.एस.ई जोनल (नॉर्थ जोन-1) तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 में हैप्पी होम स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी सटीक रणनीति और कौशल के द्वारा 3 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक और 1 कांस्य पदक , मिलाकर कुल 5 पदक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। जौनपुर स्थित विद्यालय में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश के सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ में आयोजित इस प्रतियोगिता में हैप्पी होम स्कूल की होनहार छात्रा अनन्या बिष्ट ने अन्डर-17 बालिका वर्ग में अपने प्रतिद्वंदीयों को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं दूसरी ओर दिव्यांशी भण्डारी ने अंडर-14 बालिका वर्ग प्रतियोगिता में सफलता का परचम लहराते हुए एक और स्वर्ण पदक निर्धारित किया। मिश्रित टीम स्पर्धा में भी दिव्यांशी भण्डारी और रुद्रांश भण्डारी ने संयुक्त रूप से स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
वहीं दूसरी ओर अंडर-14 बालिका वर्ग में श्रेया ने रजत पदक एवं रुद्रांश भण्डारी ने अंडर-14 बालक वर्ग में कांस्य पदक एवं निकुंज पूनिया ने चौथा स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया। विद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष की बात यह रही कि पांचो खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है।
विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती उषा सिंह एवं प्रधानाचार्या शालिनी सिंह ने बच्चों की जीत पर उन्हें और कोच को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की और भविष्य में होने वाली आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभाशीष दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों की इस सफलता का श्रेय अभिवावकों और उनके कोच को दिया जिनकी कठिन परिश्रम के फलस्वरूप विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।