रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार मे आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है विज्ञान सप्ताह
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार । रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में आज से आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की स्मृति में विज्ञान सप्ताह का आयोजन शुरू हुआ। मीडिया प्रभारी रोहित बलोदी ने बताया कि विद्यालय में 25 जुलाई से 02 अगस्त तक प्रसिद्ध रसायनशास्त्री आचार्य डॉक्टर प्रफुल्ल चंद्र राय की स्मृति में विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसके आज प्रथम दिवस पर विद्यालय में औषधीय पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला विज्ञान प्रमुख राहुल भाटिया एवं संगीता रावत ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात आचार्य राहुल भाटिया द्वारा आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की जीवनी के संदर्भ में छात्र छात्राओं को उद्बोधन दिया गया। विद्यालय में कक्षाश: औषधीय पौधों का रोपण शुरू किया गया जिसमें कक्षा 6 के द्वारा पुदीना, कक्षा सप्तम द्वारा ब्राह्मी एवं करी पत्ता, कक्षा अष्टम के द्वारा गुड़हल, कक्षा नवम अ के द्वारा हल्दी, कक्षा नवम ब के द्वारा केला, कक्षा दशम अ के द्वारा गिलोय, कक्षा दशम ब के द्वारा अश्वगंधा, कक्षा एकादश अ के द्वारा लेमन ग्रास, एकादश ब के द्वारा दालचीनी एकादश स के द्वारा लौंग तुलसी द्वादश अ के द्वारा पत्थरचट्टा, द्वादश ब के द्वारा मधुनाशिनी एवं कक्षा द्वादश स के द्वारा मोरिंगा (रोजमैरी) के पौधे को गमले में रोपित किया। अंत में विज्ञान प्रमुख आचार्य राहुल भाटिया द्वारा द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में विद्यालय में वैज्ञानिक उपकरणों पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता के बारे में सूचना प्रेषित की । कार्यक्रम में संयोजक एवं संचालन कार्य आचार्य रोहित बलोदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त आचार्य बंधु एवं भगिनी तथा विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।