चुण्डई बाजार में निशुल्क चिकित्सा शिविर का 147 लोगों ने उठाया लाभ

 

जनसेवा मंच लैंसडौन के अनुरोध पर हंस फाउंडेशन द्वारा लगाया गया निशुल्क जनरल चिकित्सा शिविर

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। सामाजिक संगठन जनसेवा मंच लैंसडौन के अनुरोध पर जयहरीखाल ब्लॉक के चुण्डई बाजार में हंस फाउंडेशन द्वारा निशुल्क जनरल चिकित्सा तथा आंखों का जांच शिविर लगाया गया जिसमें क्षेत्र के कुल 147 मरीजों का शुगर, ब्लड प्रेशर, खून की जांच कर ईलाज कराया गया। 58 लोगों को चश्में वितरित किए गए। आंखों की जांच के बाद 11 लोगों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। विभिन्न रोगों की निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. मयंक उनियाल, सूरज कहेरा, सीमा, मनीष तथा शिविर इंचार्ज विकास शामिल थे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सन्तूदास, ग्राम प्रधान चमेठा किशोर जदली, ग्राम प्रधान जलेथा जितेन्द्र नेगी, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश, रविन्द्र आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!