आईएचएमएस कॉलेज कोटद्वार में होगा कैंपस प्‍लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

 

प्रोडेस्‍क- आईटी कंपनी के सीनियर एचआर अधिकारी लेंगे छात्र छात्राओं का साक्षात्‍कार

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। इंस्‍टीट्यूट ऑफ हॉस्‍पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कालेज में देश की जानी मानी इनफॉरमेशन टैक्‍नोलॉजी कंपनी प्रोडेस्‍क- आईटी की ओर से कैंपस प्‍लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं का कंपनी के सीनियर एचआर अधिकारी 12 लाख रुपये पैकेज के लिए साक्षात्‍कार लेंगे। जिसको लेकर छात्र छात्राओं में खासा उत्‍साह है, कॉलेज प्रबंधन ने भी इसकी पूरी तैयारी कर ली है।

कॉलेज के कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी ने बताया कि छात्र छात्राओं के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य को देखते हुए कालेज प्रबंधन की ओर से बेहतर शैक्षणिक व्‍यवस्‍थाएं बनाई गई हैं। नैक की मान्‍यता मिलने के बाद अब आईएचएमएस कालेज का नाम देश के प्रमुख कालेजों की सूची में आ गया है। जिसके कारण अब देश और विदेश की जानी मानी कंपनियां कालेज में विजिट कर रही हैं।

उन्‍होंने बताया कि चार जून को देश की जानी मानी आईटी कंपनी प्रोडेस्‍क-
आईटी के एचआर अधिकारी कालेज में पूल कैंपस आयोजित कर रहे हैं। जिसमें बीसीए, बीएससी आईटी, बीबीए और एमबीए के फाइलन ईयर के छात्र छात्राओं का साक्षात्‍कार होगा। जिसमें अव्‍वल प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को 12 लाख वार्षिक पैकेज तक के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्‍होंने छात्र छात्राओं से गंभीरता पूर्वक तैयारी कर साक्षात्‍कार देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!