अनमोल नेगी मिस्‍टर और ख्‍वाइश रावत बनी मिस आईएचएमएस फेयरवेल

फेयरवेल पार्टी में रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने मचाया धमाल

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। इंस्‍टीट्यूट ऑफ हॉस्‍पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज आईएचएमएस कॉलेज कोटद्वार में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर छात्र छात्राओं ने अंतिम वर्ष के साथियों को विदाई देते हुए, उनको उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुतियां देकर समारोह में समा बांधा। देर रात तक दर्शक प्रस्‍तुतियों पर झूमते रहे।

 

शनिवार देर शाम को बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित कॉलेज के मैदान में आयोजित समारोह का कॉलेज के निदेशक बीएस नेगी, कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी और निदेशक प्रशासनिक कर्नल बीएस गुसाई रिटायर्ड ने दीप प्रज्‍वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीनियर और जूनियर छात्र छात्राओं ने रैंप पर कैट वाक कर जलवे बिखेरे। साथ ही मंच पर खेल गतिविधियों में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने एकल और समूह में हिंदी और गढ़वाली गानों पर मनमोहक प्रस्‍तुति दी। कार्यक्रम का मुख्‍य आकर्षण मिस्‍टर और मिस फेयरवेल का चयन रहा। जिसमें बतौर निर्णायक असिस्‍टेंट प्रोफेसर होटल मैनेजमेंट सपना रौथाण, कंप्‍यूटर साइंस विभागाध्‍यक्ष असिस्‍टेंट प्रोफेसर अनुराग सेमवाल और मैनेजमेंट विभागाध्‍यक्ष असिस्‍टेंट प्रोफेसर सुरेंद्र जगवान ने प्रतिभागियों से सवाल किए। इसके बाद कार्यक्रम में आयोजित विभिन्‍न गतिविधियों में अव्‍वल प्रदर्शन करने पर अनमोल नेगी को मिस्‍टर फेयरवेल और ख्‍वाइश रावत को मिस फेयरवेल की उपाधि दी गई। साथ ही दक्ष अग्रवाल को बेस्‍ट प्रफोरमर और रितु नेगी को बेस्‍ट चार्मिंग से नवाजा गया। कॉलेज के निदेशक बीएस नगी, कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी और निदेशक प्रशासनिक कर्नल बीएस गुसाई ने उन्‍हें शैशे पहनाकर और गिफ्ट देकर सम्‍मानित किया।

अपने संबोधन में कॉलेज के निदेशक बीएस नेगी ने कॉलेज से पास आउट हो रहे छात्रों को उनके सुनहरे भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी। कहा कि छात्र छात्राओं के उज्‍जवल भविष्‍य के लिए कालेज में शिक्षा के लिए अनुभवी प्राध्‍यापकों के साथ ही आधुनिक सुविधाएं जुटाई गई हैं। कहा कि नैक की रैंकिंग मिलने के बाद अब कालेज देश के जाने माने कालेजों की सूची में शुमार हो गया है। जिसका लाभ छात्र छात्राओं को मिलेगा।

इस अवसर पर कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, एडमिशन इंचार्ज असिस्‍टेंट प्रोफेसर विजय पंत, आईक्‍यूएससी इंचार्ज असिस्‍टेंट प्रोफेसर प्रवीण त्रिपाठी, एचओडी होटल मैनेजमेंट वीरेंद्र आर्य सहित कॉलेज के सभी प्राध्‍यापक और कर्मचारी मौजूद रहे। समारोह का संचालन छात्रा पूर्णिमा नेगी और स्‍नेहा रावत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *