बच्चों को सुनहरी यादें दे गया हैप्पी होम स्कूल का समर कैंप 

बच्चों ने ज़िप लाइन, ट्वीन रोप, लैडर क्लाइम्बिंग, नेट क्लाइम्बिंग,बाॅडी जोर्बिग, एटीवी राइड‌ आदि अनेक रोमांचक गतिविधियों में किया प्रतिभाग 

सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। हैप्पी होम स्कूल,कोटद्वार में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विद्यालय की निर्देशिका महोदया  उषा सिंह एवं प्रधानाचार्या  शालिनी सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया । शिविर में विद्यार्थियों के मनोरंजन के साथ-साथ उनके शारीरिक,मानसिक और बौद्धिक विकास से संबंधित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

ग्रीष्मकालीन शिविर में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के लिए एक पेशेवर टीम को आमंत्रित किया गया।  जिनके संरक्षण में विद्यार्थियों ने पूर्ण सुरक्षित रूप से ज़िप लाइन, ट्वीन रोप, लैडर क्लाइम्बिंग, नेट क्लाइम्बिंग,बाॅडी जोर्बिग, एटीवी राइड‌ आदि अनेक रोमांचक गतिविधियों में प्रतिभाग किया। प्रस्तुत गतिविधियों में प्रतिभाग करते समय विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का उत्साह अप्रतिम था। इसके अतिरिक्त विद्यालय में अनेक मनोरंजक गतिविधियों जैसे क्राफ्ट वर्क, एनिमेटेड फिल्म, स्टोन पेंटिंग, हुला हूप, पोस्टर मेकिंग, फैशन शो, स्विमिंग आदि का आयोजन किया गया। प्रस्तुत गतिविधियों में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।


विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के मनोरंजन के साथ उनका बौद्धिक,मानसिक और शारीरिक विकास करना था। समापन के अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!