एनएसएस स्‍वयंसेवियों ने लिया आतंकवाद का विरोध करने का संकल्‍प

आईएचएमएस कॉलेज में मनाया गया आतंकवाद विरोध दिवस

सिद्धबली न्‍यूज डेस्‍क

कोटद्वार। इंस्‍टीट्यूट ऑफ हॉस्‍पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेस
(आईएचएमएस) कॉलेज की ओर से आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एनएसएस स्‍वयंसेवियों ने आतंकवाद का विरोध करने की शपथ ली।

कालेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का कॉलेज के प्रशासनिक निदेशक ले. कर्नल बीएस गुसाई ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर एनएसएस स्‍वयंसेवियों ने
अपने विचार व्‍यक्‍त किए। वक्‍ताओं ने कहा कि 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती बम हमले में प्रधानमंत्री राजकव गांधी की हत्या कर दी गई थी। यह दुखद घटना ही कारण है कि भारत में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। कहा कि हिंसा को अस्वीकार करने और शांति बनाए रखने की याद दिलाता है। एनएसएस स्वयंसेवकों के रूप में, हम राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सद्भाव और जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध
हैं। “मैं नहीं, बल्कि आप” के आदर्श वाक्य से प्रेरित होकर, हम शांति दूत के रूप में खड़े हैं। एकता, आपसी सम्मान और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देते हैं। युवाओं के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम न केवल इस दिन को याद रखें बल्कि नफरत के खिलाफ़ काम करें और एक सुरक्षित और समावेशी
राष्ट्र की दिशा में काम करें।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अश्‍वनी शर्मा, एनएसएस प्रभारी असिस्‍टेंट प्रोफेसर प्रवीन त्रिपाठी, असिस्‍टेंट प्रोफेसर प्रदीप भट्ट सहित सभी विभागाध्‍यक्ष, प्रध्‍यापक और कर्मचारी  मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *