श्री सिद्धबली मंदिर के महंत और विधायक दिलीप रावत ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। संध्या दैनिक चिंगारी के पौड़ी गढ़वाल चीफ ब्यूरो शराफत अली को निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए, श्री सिद्धबली मंदिर समिति की ओर से सम्मानित किया गया।
गुरुवार को श्री सिद्धबली मंदिर स्थित महंत कार्यालय में आयोजित समारोह में वरिष्ठ पत्रकार शराफत अली को महंत और लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर भाजपा विधायक दिलीप रावत ने कहा कि सोशल मीडिया के युग में भी उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय समाचार पत्र सांसद दैनिक चिंगारी अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए अपनी पहचान बनाए हुए हैं। ये ऐसा समाचारपत्र है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। चिंगारी आज भी अपनी विशेष खबरों के लिए जाना जाता है।
इस मौके पर श्री सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर जे पी ध्यानी, कोटद्वार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आशीष बलोधी, विजयानंद पोखरियाल, ऋषभ भंडारी आदि मौजूद थे।