ब्लूमिंग वेल स्कूल में खुशी का माहौल, छात्रा ऋषिता भट्ट ने सर्वाधिक 96.8% अंक प्राप्त कर किया टॉप
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। हाई स्कूल परीक्षा परिणाम – 2024-25 में ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल गाड़ीघाट, कोटद्वार के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के कुल 18 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
छात्रा ऋषिता भट्ट ने सर्वाधिक 96.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। तेजस जोशी (96.6%), ऋषभ भट्ट (95.4%), श्रीजल रावत (95.2%), दिव्या गुसाई (95%) भी सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों की सूची में शामिल रहे। विषयवार 90 % और 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची।
अंग्रेजी में 21
हिन्दी 22
गणित 12
विज्ञान 14,
सामाजिक विज्ञान 21
ए० आई० 28
विद्यालय के संस्थापक सुभाष चतुर्वेदी ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र छात्राओं को भविष्य की शुभकामनाएं दी।