विद्यालय प्रबंधन ने छात्र छात्राओं को किया सम्मानित, मिठाई खिलाकर मनाई खुशी
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल के भी परिणाम जारी किए। स्कॉलर्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विद्यालय में दो विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है।
प्रधानाचार्या एकता रावत ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि पूर्व की तरह ही इस बार भी सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में गौरवान्वित करने वाले परिणाम मिले हैं। परीक्षा के परिणाम सत प्रतिशत रहे।
किंजल नेगी और शिवांशु नेगी ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ पहला, 93.2 % अंको के साथ वैभव सिंह ने दूसरा और 92.4 % अंकों के साथ अक्षरा बिष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
वहीं, 92.2 % के साथ काकुन नेगी, 91.6 % के साथ दीक्षा कुंडलिया व कनिका धनराज , 91 % अंकों के साथ कार्तिक नौटियाल और 90.8 % अंकों के साथ अक्षत नौटियाल क्रमशः अन्य स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर डायरेक्टर जे. एस. नेगी और मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ नेगी, ने भी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए रिजल्ट को उत्साहवर्धक बताया।