वाई यू स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में कोटद्वार क्षेत्र की 16 टीमों ने किया था प्रतिभाग
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। डैफोडिल्स स्कूल की खेल प्रतिभा ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है। वाई यू स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित इंटरस्कूल टूर्नामेंट में कोटद्वार क्षेत्र की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें डैफोडिल्स स्कूल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत हासिल की। जीत से पूरे विद्यालय में खुशी की लहर है।
भारती स्कूल मोटाढाक में आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मैच डैफोडिल्स और राइजिंग सन स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें डैफोडिल्स के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए राइजिंगसन को दो सीटों में 15-7 और 15- 6 के अंतर से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। इस बेहतरीन जीत के लिए विजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या नीतू बिष्ट ने विजेता खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, “हमारे विद्यार्थियों ने अनुशासन, मेहनत और टीम वर्क के बल पर यह शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।