बिजनौर में अत्याधुनिक मां कामाख्‍या मल्‍टी स्‍पेशियलिटी हॉस्‍पीटल का हुआ शुभारंभ

नूरपुर रोड में यूपी के पीडब्‍लूडी राज्‍य मंत्री ने किया शुभारंभ

सिद्धबली न्‍यूज डेस्‍क

बिजनौर। मां कामाख्‍या मल्‍टी स्‍पेशियलिटी हॉस्‍पीटल बिजनौर में शुरु हो गया। अब बिजनौर यूपी सहित निकटवर्ती उत्‍तराखंड की जनता को एक छत के नीचे समुचित उपचार मिलेगा।

बृहस्‍पति वार को नूरपुर रोड स्थित नव निर्मित मां कामाख्‍या मल्‍टी स्‍पेशियलिटी हॉस्‍पीटल का उत्‍तर प्रदेश के लोक निर्माण राज्‍य मंत्री कुंवर ब्रिजेश ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्‍होंने अस्‍पताल के अत्‍याधुनिक चिकित्‍सा उपकरणों से सुसज्ज्ति इमरजेंसी, आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर आदि का अवलोकन किया। अपने संबोधन में मुख्‍य अतिथि ने कहा कि मां कामाख्‍या हॉस्‍पीटल में आधिुनिक चिकित्‍सा की सभी सुविधाएं मौजूद हैं, जिसका लाभ क्षेत्रीय जनता को मिलेगा। उन्‍होंने लोगों से अस्‍पताल में मौजूद स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की।

अस्‍पताल के संस्‍थापक और मुख्‍य चिकित्‍सक डॉ. भरतवीर सिंह ने बताया कि अस्‍पताल में गर्भवती महिलाओं, नवजात बच्‍चों से लेकर बुजुर्गों तक को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध कराने के प्रबंध किए गए हैं। बताया कि भविष्‍य में अस्‍पताल में हृदय रोगियों के लिए कैथ लैब भी स्‍थापित की जाएगी।

इस अवसर पर बिजनौर विधायक चंदन चौहान, कामाख्‍या मेडिकल एडं एजुकेशन ट्रस्‍ट के चेयरमैन शूरवीर सिंह, डॉ. भरतवीर सिंह, डॉ. भूमिका सिंह, श्रीमती संतोष देवी, मौसम चौधरी, भूपेंद्र चौहान,  सीपी सिंह, शिवानी, श्‍वेता, प्रशांत, अभिमन्‍यु, नर्मता कंडारी सहित बड़ी संख्‍या में कोट द्वार, बिजनौर और मेरठ के गणमान्‍य लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *