28 गुरुजनों को मिला लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी शिक्षक सम्‍मान- 2025  

आईएचएमएस कॉलेज कोटद्वार में पद्मश्री डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने शिक्षकों को किया सम्‍मानित

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। इंस्‍टीट्यूट ऑफ हॉस्‍पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज ( आईएचएमएस) कॉलेज कोटद्वार की ओर से शिक्षक सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए 28 शिक्षकों को पद्मभूषण, पद्मश्री डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी शिक्षक सम्‍मान – 2025 से सम्‍मानित किया।

बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित आईएचएमएस कालेज के सभागार में आयोजित सम्‍मान समारोह का बतौर मुख्‍य अतिथि प्रख्‍यात पर्यावरणविद् डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, संस्‍थान के एमडी बीएस नेगी, ईडी अजयराज नेगी, डायरेक्‍टर एडमिन ले. कर्नल बीएस गुसाईं ने दीप प्रज्‍जवलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद संस्‍थान के एमडी बीएस नेगी ने डॉ. अनिज प्रकाश जोशी को सम्‍मानित किया।

कालेज की काउंसलर सोनिया रावत ने डॉ. अनिल प्रकाश जोशी का जीवन परिचय देकर मौजूद दर्शकों को उनके व्‍यक्तित्‍व से रुबरु कराया।  अपने संबोधन में डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने कहा कि वर्तमान में छात्रों में मोबाइल का नशा व्‍याप्‍त है। जिसके कारण युवओं को शिक्षा देना चुनौती बनी हुई है। उन्‍होंने कहा कि लोग देश में जाति धर्म के नाम पर बंटे हुए हैं। लेकिन, प्रकृति किसी के साथ भेदभाव नहीं करती। अब समय आ गया है कि सभी को पकृति को अपना धर्म मानते हुए पर्यावरण  संरक्षण के लिए आगे आना होगा।

इस अवसर पर डॉ. जोशी ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए चार प्रधानाचार्यों और विभिन्‍न सरकारी- गैर सरकारी विद्यालयों में बेहतर शिक्षा दे रहे 24 शिक्षकों को प्रशस्‍तिपत्र और स्‍मृति चिन्‍ह देकर सम्‍मानित किया।

इस अवसर पर संस्‍थान के डायरेक्‍टर एकेडमिक डॉ. अश्वनी शर्मा, जन संपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, एडमिशन इंचार्ज विजय पंत, बाल भारती स्‍कूल के संस्‍थापक गिरिराज सिंह नेगी, सेंट जोसफ कान्‍वेंट स्‍कूल की प्रधानाचार्य डॉ. सिस्‍टर लैंसी वर्गिस टी, टीसीजी स्‍कूल की प्रधानाचार्य नीना, विद्या मंदिर उमरावनगर के प्रधानाचार्य कुलदीप नेगी, मोनिका वेदवाल, श्रृति नेगी, समेत संस्‍थान के सभी विभागाध्‍यक्ष, प्राध्‍यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।

 

इन शिक्षकों को मिला लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी शिक्षक सम्‍मान –

 

प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत, प्रधानाचार्य डॉक्‍टर सिस्‍टर लैंसी वर्गिस टी, प्रधानाचार्य नीना,  प्रधानाचार्य कुलदीप नेगी, शिक्षक लोकेंद्र सिंह, पुष्‍कर कुमार, रोहित बलोदी, गीता बिष्‍ट, सोनाली जदली, किरन गर्ग, प्रदीप कुमार रावत, दलवीर सिंह रावत, चंद्रमोहन जुयाल, दर्पण गर्ग, पूजा सक्‍सेना, डॉ. पदमेश बड़ाकोटी, मनीष भंडारी, तानुका रॉय, रविंद्र भारद्वाज, अरविंद कुमार वर्मा, निरुपमा बिष्‍ट, निधि रावत, चंद्रमोहन, एकता वर्मा, प्रदीप रावत, डॉ. लक्ष्‍मी रावत और आईएचएमएस के असिस्‍टेंट प्रोफेसर सुबोध केष्‍टवाल को सम्‍मानित किया गया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *