कोटद्वार फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित की गई अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। सेंट जोसफस कॉन्वेंट की फुटबॉल टीम ने सब जूनियर फुटबॉल क्लब कप का खिताब अपने नाम कर लिया है उन्होंने टाई ब्रेकर में बाल भारती बॉयज को 4–3 से परास्त कर फाइनल अपने नाम किया
कोटद्वार फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 फुटबॉल क्लब प्रतियोगिता में नगर की शीर्ष 8 क्लबों ने प्रतिभा किया। एक सप्ताह चली लीग मुकाबले के पश्चात सेमी फाइनल में बाल भारती बॉयज ने स्टेडियम गाड़ीघाट को 3–1 से एवं कॉन्वेंट ने ए वन क्लब को 3–0 से परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया था। संघर्षपूर्ण मुकाबले में दोनों ही टीमों ने आक्रमण किए लेकिन उन्हें गोल में नहीं तब्दील कर पाए अतिरिक्त समय के बाद टाई ब्रेकर में गोल कीपर सुशांत नेगी ने गोल रक्षण कर कान्वेंट को चैंपियन बना दिया l आयोजक सचिव सिद्धार्थ रावत ने बताया कि इस प्रतियोगियों से उदयमान खिलाडियों का चयन कर उन्हें शिविर में प्रशिक्षण दे कर नगर की टीम के लिए तैयार किया जाएगा। शारीरिक शिक्षिका श्रीमती दीप्ति चौधरी ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी दे कर एवं श्री सतीश मौर्य ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इंद्र रावत, शुभम बामोला एवं अभिनव सिंह ने निर्णायकों की भूमिक निभाई।