मेहरबान सिंह कण्डारी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में छात्र/छात्रओं का वार्षिक परीक्षाफल घोषित
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। मेहरबान सिंह कण्डारी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में छात्र/छात्रओं का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्दन सिहं एवं अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम कक्षा नवम की बहिनों द्वारा सरस्वती वन्दना की गई। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्दन सिंह जी द्वारा अतिथियों का परिचय करवाया गया। उसके बाद अतिथिगणों का बैज अलंकरण विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया। डॉ० बी०एस० नेगी जी को शॉल अलंकरण कर स्मृति चिह्न विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं व्यवस्थापक जी द्वारा दिया गया।
आगे कार्यक्रम में कक्षा तृतीय की छात्राओं के द्वारा एक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चों का उत्साह देखकर आये हुए सभी अभिभावकों ने बच्चों के लिए तालियां बजाई।
वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 में पुरूस्कार हेतु कई प्रकार के पुरुस्कार रखे गये थे। जैसे अनुशासन, यस्ता, साफ-सफाई, वेश आदि। जिसमें कि सभी कक्षाओं के भैय्या बहिनों को पुरुस्कृत किया गया। त्रिलोक सिंह रावत जी ने बच्चों को बताया कि आज के समय में आंग्ल भाषा का महत्त्व बहुत अधिक है। हमें अपनी भाषा के साथ-साथ आंग्ल भाषा भी आनी चाहिए जैसे कि हम अगर कोई भी फार्म भरते है तो वहां पर सब अंग्रेजी में लिखा होता है तथा उन्होने का कि hard work is the another name of luck. अर्थात हमें कठिन परिश्रम करना चाहिए।
वार्षिक परीक्षा के परिणाम में प्री प्राइमरी में कक्षा नर्सरी से भैय्या शिवांश असवाल, प्राइमरी में कक्षा द्वितीय से शिवांश चौहान, जूनियर में कक्षा छः से अनुष्का बडोला तथा सीनियर से कक्षा एकादश में सार्थक बडोला ने वार्षिक परीक्षा 2025 में प्रथम स्थान सर्वाधिक अंको के साथ प्राप्त किया।
डॉ० डी०एस० नेगी जी ने बच्चों के वार्षिक परिणाम पर उनको बधाई दी तथा उनकी उज्जवल भविष्य की कामाना करते हुए कहा कि हमें अपनी लग्न एवं मेहनत्त के द्वारा श्रेष्ठ बनना है, तथा हमें हमेशा कुसंगतियों से दूर रहना है। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के व्यवस्थापक जी द्वारा अतिथिगणों का धन्यवाद दिया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रो० डॉ० डी०एस० नेगी जो कि वर्तमान में पी०जी० कॉलेज कोटद्वार में प्राचार्य पद पर है, विद्यालय के प्रबन्धक विष्णु कुमार अग्रवाल जी, चन्द्रमोहन बढ़च्याल . कुमकुम चौहान (पूर्व अध्यापिका), ओम प्रकाश कण्डवाल (पूर्व प्रधानाचार्य), त्रिलोक सिंह रावत, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल. देवेन्द्र मंमगाई, ऋषि कण्डवाल. गबर सिंह बिष्ट. दलजीत सिंह, कुंज बिहारी भट्ट (पूर्व प्रधानाचार्य), दिनेश जुयाल (पतंजलि), चन्द्रमोहन चौधरी (अभिभावक), देवेंद्र बलोधी जी एवं प्रभुदयाल जी, आदि लोग उपस्थित रहे।