
कालेज परिसर में आयोजित किए गए इनडोर गेम्स, छात्र छात्राओं ने दिखाई खेल प्रतिभा
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कालेज कोटद्वार के मैनेजमेंट विभाग की ओर से इनडोर गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने टेबल टेनिस, कैरम और शतरंज प्रतियोगिता में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

बलभद्रपुर स्थित कालेज परिसर में आयोजित प्रतियोगिता का संस्थान के ईडी अजय राज नेगी ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेलों का आयोजन भी आवश्यक है। मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेंद्र जगवान के मार्ग दर्शन में आयोजित बालक वर्ग की टेबिल टेनिस सिंगल प्रतियोगिता में रविंद्र ने प्रथम और प्रियांशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टेलब टेनिस डबल्स में सुमित भंडारी और योगेश की जोड़ी ने पहला जबकि प्रियांशु और शिवम की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग की टेबल टेनिस सिंगल प्रतियोगिता में वैदेही ने प्रथम और कामिनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सिमरनजीत ने पहला, निहारिका ने दूसरा, बालक वर्ग में प्रियांशु पहले और दीपांशु दूसरे स्थान पर रहे। कैरम प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अभिषेक, वैभव ने पहला, साहिल,आयुश चौहान ने दूसरा, जबकि बालिका वर्ग में स्नेहा, सुहानी ने क्रमश प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर डायरेकटर एकेडमिक डॉ. अश्वनी शर्मा, एचओडी कंप्यूटर साइंस अनुराग सेमवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर प्रदीप भट्ट, सुबोध केष्टवाल, ममता, अजय आचार्य, वंदना सैनी, अंकिता, आंचल आदि मौजूद रहे।
