देवी भागवत कर रहे पंडित से मारपीट, 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

आदि शक्ति मां भुवनेश्‍वरी मंदिर का मामला, पटवारी ने भेजी जिलाधिकारी को रिपोर्ट

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। पौड़ी जिले के मनियारस्‍यूं पट्टी के अंतर्गत आदि शक्ति मां भुवनेश्‍वरी मंदिर पूजा सेवा समिति के पदाधिकारियों पर देवी भागवत के दौरान एक पंडित के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। पंडित की ओर से जान का खतरा बताते हुए राजस्‍व पुलिस को दी गई तहरीर के बाद पटवारी द्वारा संबंधित धाराओं में समिति के छह नामजद सदस्य और अन्‍य अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

नायब तहसीलदार को भेजी रिपोर्ट में राजस्‍व उपनिरीक्षक राकेश सिंह ने विषय के रुप में लिखा है कि आदि शक्ति मां भुवनेश्‍वरी मंदिर पूजा सेवा समिति के समस्‍त पदाधिकारियों एवं समर्थकों की भीड़ द्वारा पंडित अनूप थपलियाल को पीटा, जब‍कि वहां पर सुरक्षा हेतु कर्मचारी गवाह है।

राजस्‍व उपनिरीक्षक ने पंडित अनूप थपलियाल पुत्र स्‍व. राकेश कुमार थपलियाल निवासी ग्राम टोलू मनियारस्‍यूं की ओर से दी गई तहरीर के हवाले से बताया कि पंडित अनूप थपलियाल की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि नवरात्रों में आदि शक्ति मां भुवनेश्‍वर विकास मिशन द्वारा नौ दिवसीय श्री देवी भागवत पुराण का अयोजन किया गया था। गत 30 मार्च को दोपहर बाद करीब पौने एक बजे आदि शक्ति मां भुवनेश्‍वरी पूजा सेवा समिति के सदस्‍य, पराधिकारी एवं समर्थक रॉड लेकर देवी भागवत में आए और उसे बुलाकर ले गए। जिसमें पदाधिकारियों ने उसे जान से मारने की नीयत से हमला किया। वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मी ने उसे बचाया। उसकी गर्दन पर चोट का निशान है।  पंडित अनूप थपलियाल ने तहरीर में समिति के पदाधिकारियों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।

राजस्‍व उपनिरीक्षक मनियारस्‍यूं राकेश सिंह ने बताया कि पंडित अनूप थपलियाल की ओर से मिली तहरीर के आधार पर उनका मेडिकल कराया गया, इसके बाद मारपीट की संबंधित धाराओं में मनोज नैथानी, आशु रावत, ओम प्रकाश नैथानी, रितु रावत, नागेंद्र सैलवाल, छोटू एवं अन्‍य महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *