कोटद्वार की फाइटर बिटिया सरिता , कोरिया में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

  सरिता नेगी ने मार्शल आर्ट्स में छठवीं राष्ट्रीय  मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर किया कोटद्वार का नाम रोशन

सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। वैष्णो कॉलोनी, घमंडपुर निवासी सरिता नेगी ने मार्शल आर्ट्स में छठवीं त्रि–राष्ट्रीय स्के मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत देश का नाम रोशन किया है । पिता पूर्व सैनिक  लाल सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता नेपाल में 17 से 20 मार्च 2025 के मध्य आयोजित की गई थी और सरिता ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर चयनित हो कर एक कीर्तिमान स्थापित कर सबको गौरांवित किया है।  सरिता के पति श्री रवि नेगी सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं उन्होंने बताया कि इस से पूर्व सरिता दो मर्तबा 2021 में जयपुर ओर 2022 में गोवा राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीत चुकी है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर सन 2023 में सातवीं साउथ एशियन मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में भी वह गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं l गोवा में आयोजित 37 वे राष्ट्रीय खेलो में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने कांस्य पदक अर्जित किया
इसके साथ ही सरिता का चयन कोरिया में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए भी हुआ है जिसके लिए उनका शिविर जम्मू कश्मीर में अगले माह से शुरू होगा । जिला ओलंपिक संघ के संरक्षक  धीरेन्द्र कंडारी,श्री गिरिराज सिंह रावत अध्यक्ष कर्नल चंद्रपाल पटवाल सचिव  सुनील रावत ने सरिता की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर कर भविष्य के लिए सुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!