बुधवार 19 मार्च को सुबह दस बजे कॉलेज परिसर में जुटेंगे पूर्व सैनिक
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कालेज कोटद्वार की ओर से पहली बार लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी सैनिक सम्मान- 2025 का आयोजन किया जा रहा है।
कालेज के जन संपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल ने बताया कि यह आयोजन कालेज परिसर में बुधवार 19 मार्च को सुबह 10 बजे, गढ़वाल राइफल्स के संस्थापक लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह में देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के परिजनों और सेवा निवृत्ति के बाद समाज में उल्लेखनीय कार्य कर रहे पूर्व सैनिकों को लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी सैनिक सम्मान – 2025 से सम्मनित किया जाएगा। बताया कि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट सेंटर लैंसडौन के कमांडेंट बिग्रेडियर विनोद सिंह नेगी और विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लैंसडौन ले. कर्नल वीरेंद प्रसाद भट्ट मौजूद रहेंगे। उन्होंने पूर्व सैनिकों से कार्यक्रम उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने की अपील की है।