सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए पौड़ी पुलिस ने उठाए सख्त कदम
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। शराब पीकर वाहन चला रहे शराबी 08 वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उनके वाहन औ लाइसेंस को जब्त कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलने वालों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में चेकिंग के दौरान थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में 05 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े गए, थाना श्रीनगर क्षेत्र में 02 एवं थाना लैन्सडाउन क्षेत्र में 01 शराबी वाहन चालक कुल 08 वाहन चालक जो शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े गए। इनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई कर चालकों की गिरफ्तारी के साथ-साथ वाहनों को सीज कर चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।