कोटद्वार से दुगड्डा के बीच हुआ हादसा, एसडीआरएफ ने मलबे से निकाला शव
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कोटद्वार- पौड़ी हाईवे पर कोटद्वार से दुगड्डा के बीच पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आकर एक वाहन खाई में गिर गया। जिसमें एक श्रमिक की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने मलबे के अंदर से मृतक का शव निकाला।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार से पौड़ी जा रहा वाहन कोटद्वार-पौड़ी हाईवे के पांचवें मील पर टूट गदेरा के पास पहाड़ से मलबा गिरने से खाई में गिर गया। घटना में पैडुल, पौड़ी निवासी वाहन चालक मुकेश गुसाईं, यात्री मुरादाबाद निवासी शकील, चंद्रवीर एवं बुआखाल निवासी संजय नेगी घायल हो गए। कांठ, जिला मुरादाबाद निवासी यात्री असलम (58) वाहन से बाहर नहीं निकल सका था और वाहन समेत मलबे में दब गया।
सुबह एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने खाई में गिरे मलबे में वाहन की तलाश शुरू की। करीब 10:30 बजे मैक्स और उसमें फंसे यात्री असलम का शव बरामद कर लिया गया। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।