रेडियो “गढ़वाणी” द्वारा जिले में अपने कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए किया गया सम्मानित
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। रेडियो “गढ़वाणी” द्वारा जिले में अपने कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए एसएसपी पौड़ी रही स्वेता चौबे को नागरिक सम्मान से सम्मानित किया। जिसमे उन्हें प्रशस्ति सम्मान के रूप के मोमेंटो पत्र, उत्तराखंडी संस्कृति की प्रतीक टोपी, रेडियो का प्रतीक चिन्ह गोल्डन कलर मैडल तथा शॉल ओढ़ाकर पौड़ी जिले के क्षेत्र की जनता की ओर से “नागरिक सम्मान” से सम्मानित किया गया।
सम्मानित करते हुए रेडियो “गढ़वाणी” के मुख्य संपादक मनीष भट्ट ने बताया कि स्वेता चौबे जी के द्वारा अपने कार्यकाल में ईमानदारी से उत्कृष्ठ कार्य और अभिनव कार्यशैली तथा कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देकर मिशाल कायम की है जिसमे की उनके मुख्य कार्यों में नशे की कमर तोड़ना , अपराधों में त्वरित कार्यवाही, महिलाओं के लिए जागरूकता के कार्यक्रम, कोटद्वार में बी.ई.एल. के सहयोग से सीसीटीवी कैमरों से लैस कर कोटद्वार को सुरक्षित करने का प्रयास आज मील के पत्थर साबित हुए है ।
सम्मान प्राप्त करने के पश्चात क्षेत्रीय जनता और रेडियो गढ़वाणी टीम के प्रति आभार प्रकट करते हुए स्वेता चौबे ने कहा कि मुझे खुशी है की मैं पौड़ी गढ़वाल को अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकी और अपने कार्यों से संतुष्ट भी हूं लेकिन आज भी कोटद्वार जो कि एक अंतर्राजीय सीमा है और उत्तर प्रदेश से भी सटा हुआ होने के कारण भी कार्य करने के लिए सावधानियो के साथ चुनौतियां और कर्मठता बहुत आवश्यक है और विशेषकर महिलाओं को आजकल रोज बढ़ रहे विभिन्न अपराधों और साइबर अपराध और सोशल मीडिया के प्रति जानकर और सजग रहना बहुत आवश्यक है
इस अवसर पर रेडियो “गढ़वाणी” के मुख्य संपादक मनीष भट्ट, समृद्ध नेगी, आरजे रोहित रावत, आरजे निर्मला नेगी, आरजे जागृति आदि मौजूद रहे।