कोटद्वार पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई दुर्घटना, जांच में जुटी पुलिस
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कोटद्वार पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक ने एक महिला को टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को उपचार के लिए बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस में बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोटद्वार कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि गिंवाई स्रोत निवासी विमला देवी (56) पत्नी टेक बहादुर घरों में काम करती थी। बुधवार सुबह करीब सात बजे वह काम खत्म करने के बाद घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में पीडब्ल्यूडी कालोनी के समीप कार को ओवर टेक करने के दौरान एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर लगते ही वह सिर के बल सड़क पर गिर गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई।
बाइक सवार गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए बेस अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामाभर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
उन्होंने बताया कि मामले में महिला के परिजनों ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।