अमेरिकी कंपनी WM ने कस्टमर सपोर्ट की वैकेंसी निकाली

 

सिद्धबली न्यूज़ डेस्क

अमेरिकी कंपनी, वेस्ट मैनेजमेंट  (WM) ने कस्टमर सपोर्ट के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है।

वेस्ट मैनेजमेंट (WM) एक फॉर्च्यून 250 में शामिल कंपनी है। इसकी शुरुआत सन् 1968 में हुई थी। कंपनी का मुख्यालय ह्यूस्टन, टेक्सास में बैंक ऑफ अमेरिका टॉवर में है। यह उत्तरी अमेरिका में व्यापक अपशिष्ट और पर्यावरण सेवाओं की लीडिंग प्रोवाइडर है। WM कलेक्शन ऑपरेशन्स, ट्रांसफर स्टेशन्स, लैंडफिल, रीसाइक्लिंग फैसिलिटी और अपशिष्ट-आधारित एनर्जी प्रोडक्शन प्रोजेक्ट्स के नेटवर्क के माध्यम से पूरे नॉर्थ अमेरिका में रेजिडेंशियल, कॉमर्शियल, इंडस्ट्रियल और म्‍यूनिसिपल मार्केट में लगभग 25 मिलियन कस्टमर्स को सर्विसेस प्रोवाइड करते हैं।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • हाईएस्ट लेवल की एक्युरेसी और स्पीड के साथ एक्सेप्शन-बेस्ड इनवॉइस की रिकाउंसिल और ऑडिट करना यह सुनिश्चित करना कि वेंडर्स को पेमेंट ओपन अकाउंट्स पेयेबल के अनुसार किया जाता है। इनवॉइसेस का पेमेंट सही से करना या डिस्प्यूट रिजोलुशन के लिए एप्रोप्रिएट पर्सनल के पास कॉल को फॉरवर्ड करना। वेंडर्स अकाउंट्स को अपडेटेड और एक्युरेट रखने में सहायता करना प्रॉब्लम क्यूज में क्वालिटी कंट्रोल इश्यूज को रिजॉल्व करना। इंडिविजुअल प्रोडक्टिविटी रिक्वायरमेंट्स को पूरा करना और उसे आगे बढ़ाना। प्रॉब्लम इनवॉइसिंग के हाइयेस्ट डिग्री को रिजॉल्व करना। डेली रूटीन में स्टैंडर्ड प्रोसीजर को फॉलो करना और नए प्रोसीजर को शामिल करना। इंटरनल कस्टमर्स के साथ प्रोफेशनल और प्रोडक्टिव रिलेशन बनाना इसके अलावा, अच्छा कम्युनिकेशन भी बनाए रखना।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स  के मुताबिक, WM में कस्टमर सपोर्ट की सलाना सैलरी 2.5 लाख रुपए से 2.9 लाख रुपए तक हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!